2014-08-22 13:38:59

कोच्चिः ख्रीस्तीय परिवार अपने मृतकों के दहन की अनुमति ले सकेंगे


कोच्चि, शुक्रवार, 22 अगस्त सन् 2014 (पीटीआई): केरल की सिरो मलाबार काथलिक कलीसिया ने अपने अनुयायियों को शव जलाने की इजाजत देने का फैसला किया है। अगर कोई परिवार शव को जलाने की इजाजत मांगता है तो पादरियों को अनुमति प्रदान करने का अधिकार होगा।

केरल राज्य में ऑर्थोडॉक्स, जैकबाइट, मैरथोमा और चर्च ऑफ साउथ इंडिया सहित सभी कलीसियाएँ कब्रस्तानों के लिए घटती ज़मीन की समस्या से जूझ रही हैं। सिरो-मालाबार कलीसीया के प्रवक्ता फादर पॉल थेलाकट ने हालांकि कहाहै कि शवों को जलाने की इजाजत का फैसला सीधे-सीधे जमीन की कमी से नहीं जुड़ा है।

फादर थेलाकट ने कहा, 'जलाना और दफ़नाना दोनों में समस्याएं हैं। दफ़नाने के लिए जमीन की कमी है तो दहन से पर्यावरण के लिए ख़तरा है।


फादर थेलाकट ने बताया कि ख्रीस्तीय धर्म में दफ़नाना ही सबसे स्वीकार्य अंतिम संस्कार है लेकिन कुछ अपवादों में काथलिक कलीसिया का विधान, कैनन लॉ जलाने की अनुमति देता है।

स्रोतः टाईम्स न्यूज़ नेटवर्क








All the contents on this site are copyrighted ©.