2014-08-21 15:22:07

राष्ट्रपति क्रिस्टीना ने संत पापा के प्रति सहानुभूति का प्रदर्शन किया


अर्जेन्टीना, बृहस्पतिवार, 21 अगस्त 2014 (वीआर अंग्रेजी)꞉ आर्जेंटीना की राष्ट्रपति क्रिस्टीना फेर्नांडेजं दी किर्चनर ने आर्जेंटीना में मोटर दुर्घटना के शिकार संत पापा फ्राँसिस के रिश्तेदारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त कर संत पापा के प्रति सहानुभूति का प्रदर्शन किया।
वाटिकन सूत्रों ने बतलाया कि राष्ट्रपति क्रिस्टीना ने बुधवार को, टेलीफोन द्वारा संत पापा से बातें करते हुए अपनी एवं आर्जेंटीना की समस्त जनता की ओर से सहानुभूति प्रकट की।
ज्ञात हो कि सन्त पापा के भाई के बेटे 38 वर्षीय एम्मानुएल बेरगोलियो कार से अपनी पत्नी एवं दो बच्चों को लिये कोरदोबा से बुएनोस आयरस जा रहे थे जब उनकी मोटर गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई तथा दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसके कारण एम्मानुएल की 35 वर्षीय पत्नी तथा 02 एवं 08 वर्षीय दो बच्चों की जान चली गई जबकि एम्मानुएल को गम्भीर चोटें आई हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.