2014-08-21 15:20:05

महाधर्माध्यक्ष कार्लसन ने काथलिकों से शांति स्थापना हेतु किया आग्रह


फेरगसोन, बृहस्पतिवार, 21 अगस्त 2014 (वीआर अंग्रेजी)꞉ अमरीका के फेरगसोन शहर में विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर संत लुईस के महाधर्माध्यक्ष रॉबर्ट कार्लसन ने काथलिकों को एक पत्र प्रेषित कर शांति स्थापना हेतु कार्य करने का आग्रह किया है।
20 अगस्त को प्रेषित यह पत्र संत पापा फ्राँसिस के उस कथन से प्रेरित है जिसमें उन्होंने कहा है कि ″सद् इच्छा रखने वाले सभी लोग शांति हेतु कार्य करने के लिए कृतसंकल्प हैं।″
महाधर्माध्यक्ष ने पत्र द्वारा काथलिक विश्वासियों से अपील की है कि विरोध प्रदर्शन स्थल से कुछ ही दूर स्थित संत लुईस महागिरजाघर में न्याय और शांति हेतु पावन ख्रीस्तयाग में भाग लें। ख्रीस्तयाग के दौरान चंदा जमा किया जाएगा जिससे पल्ली के उन लोगों को भोजन एवं अन्य आवश्यक सहायता पहुँचायी जाएगी जो विरोध प्रदर्शनकारियों की लूटमार से प्रभावित हुए हैं।
महाधर्माध्यक्ष ने अन्य सभी पल्लियों से भी अपील की है कि वे समुदाय में शांति हेतु पावन ख्रीस्तयाग का आयोजित कर प्रार्थना करें साथ ही महाधर्मप्रांत के आराधना कार्यालय में उपयुक्त संसाधनों की भेंट चढ़ायें। समस्त महाधर्मप्रांत के स्कूलों एवं विभिन्न संस्थाओं में भी पवित्र मिस्सा एवं रोजरी माला प्रार्थना द्वारा शांति हेतु विशेष प्रार्थना की मांग की गयी है।
महाधर्माध्यक्ष रॉबर्ट कार्लसन ने अपने पत्र में लिखा है कि वे संत पापा फ्राँसिस के उदाहरण एवं शिक्षा से प्रभावित हैं तथा उनकी बातों से प्रेरित हैं जिसमें उन्होंने, ″बरम्बार माता मरिया की मध्यस्थता द्वारा प्रार्थना करने का प्रोत्साहन दिया इसलिए मैं संत लुईस महाधर्मप्रांत के सभी विश्वासियों से आग्रह करता हूँ कि माता मरिया एवं उनके पुत्र प्रभु येसु ख्रीस्त से हमारे समुदाय में शांति एवं न्याय हेतु अर्जी करें। ″
अमरीका में मिसौरी प्रांत में 9 अगस्त को पुलिस ने 8 साल के एक निहत्थे अश्वेत युवक माईकल ब्राउन को कई गोलियां मार दी थीं जब चश्मदीदों के अनुसार युवक पुलिस के सामने आत्म समपर्ण करना चाह रहा था। इसी वजह से विरोध प्रदर्शन भड़क उठा जो कई क्षेत्रों में हिंसक हो उठा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.