2014-08-19 12:17:04

वाटिकन सिटीः कोरिया की यात्रा से लौटने पर सन्त पापा ने मरियम के प्रति किया श्रद्धार्पण


वाटिकन सिटी, 19 अगस्त सन् 2014 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस सोमवार 18 अगस्त को सन्ध्या छः बजे दक्षिण कोरिया में अपनी पाँच दिवसीय यात्रा पूरी कर रोम लौटे।

कोरिया में अपनी यात्रा के बाद धन्यवाद ज्ञापन हेतु हवाई अड्डे से सन्त पापा फ्राँसिस सीधे रोम स्थित मरियम महागिरजाघर मरिया माज्ज्योरे गये जहाँ उन्होंने मरियम के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की।

अपनी विमान यात्रा के दौरान सन्त पापा ने पत्रकारों को बताया था कि मरियम के चरणों में वे वही गुलाब के फूल अर्पित करना चाहते थे जो एक सात वर्षीया कोरियाई बालिका "मेरी सोल" ने उन्हें विदाई के क्षण अर्पित किये थे। सन्त पापा ने बालिका से कहा था कि वे उन फूलों को रोम में मरियम के चरणों में रखेंगे।

इस बीच, सन्त पापा फ्राँसिस की पाँच दिवसीय कोरियाई यात्रा को ईश वरदान बताते हुए सोमवार को ही इटली के राष्ट्रपति जोर्जो नापोलीतानो ने उन्हें शुभकामना सन्देश प्रेषित किया।

दक्षिण कोरिया में सन्त पापा की प्रेरितिक यात्रा के बारे में उन्होंने लिखाः "मैं निश्चित्त रूप से कह सकता हूँ कि आपकी उपस्थिति ने स्थानीय ख्रीस्तीय समुदाय को समर्थन एवं सान्तवना प्रदान की है और साथ ही सम्पूर्ण कोरियाई प्रायद्वीप को शांति एवं पुनर्मिलन का महत्वपूर्ण सन्देश दिया है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.