2014-08-19 12:23:51

नई दिल्लीः कार्डिनल क्लेमिस मिले प्रधान मंत्री मोदी से


नई दिल्ली, 19 अगस्त सन् 2014 (ऊका समाचार): भारतीय धर्माध्यक्षीय सम्मेलन सीबीसीआई) के अध्यक्ष, केरल के कार्डिनल क्लेमिस थोटुँकल ने रविवार को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

प्रधान मंत्री कार्यालय के ट्वीट में कहा गया कि कार्डिनल क्लेमिस ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। सरकारी विज्ञप्ति में इस मुलाकात को "शिष्टाचार भेंट" निरूपित किया गया।

मुलाकात उस समय हुई है जब काथलिक धर्माध्यक्षों ने अपने हाल के वकतव्य में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उनके विकास कार्यों को समर्थन दिया है किन्तु साथ ही इस बात की ओर भी ध्यान आकर्षित कराया है अभी भी देश कुछेक क्षेत्रों में ख्रीस्तीयों के विरुद्ध हिंसा की घटनाएँ जारी हैं।

धर्माध्यक्षों ने केन्द्रीय सरकार को चरमपंथी ताक़तों के प्रति सतर्क रहने का परामर्श दिया है ताकि राष्ट्र की शांति भंग न होने पाये तथा सभी धर्मों के लोग आपसी समझदारी एवं मैत्री की भावना में जीवन यापन कर सकें।

06 से 08 अगस्त तक सम्पन्न धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की बैठक के बाद भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षों का बयान प्रकाशित किया गया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.