2014-08-18 15:42:37

प्रेरितिक यात्रा में कलीसिया की सर्वोत्तम छवि प्रदर्शित हुई


मेयोंग दांग, सोमवार, 18 अगस्त 2014 (वीआर सेदोक)꞉ 5 दिवसीय प्रेरितिक यात्रा के अंतिम दिन 18 अगस्त को, कोरिया के महामहिम कार्डिनल अंद्रेया यूम सो जूंग ने संत पापा फ्राँसिस को समस्त एशिया महाद्वीप के युवाओं तथा कोरिया के लोगों को प्रोत्साहन देने एवं उनका संचालन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
सेओल में मेयोंग दांग स्थित महागिरजाघर जहाँ संत पापा ने शांति एवं मेल-मिलाप का पावन ख्रीस्तयाग कर कोरिया में एकता एवं मेल मिलाप हेतु प्रार्थना अर्पित की।
कार्डिनल ने कहा, ″हमारे देश का दौरा करने के लिए मैं आपको सारे हृदय से धन्यवाद देता हूँ। 5 दिनों तक आपका साहचर्य हमें अत्यन्त सुखद प्रतीत हुआ।″ यात्रा के आरम्भ से लेकर अब तक आपने कई कार्यक्रमों का संचालन किया है इन सभी अवसरों में कलीसिया की सर्वोत्तम छवि प्रदर्शित हुई है।″
उन्होंने आशा व्यक्त की कि संत पापा फ्राँसिस द्वारा प्रेरितिक यात्रा के पश्चात् कोरियाई कलीसिया में सुसमाचार प्रचार की गति तेज होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.