2014-08-18 15:53:50

आशा और शांति का संदेश देकर संत पापा कोरिया से विदा


सेओल, सोमवार, 18 अगस्त 2014 (वीआर सेदोक)꞉ प्रेरितिक यात्रा की समाप्ति पर कोरिया से विदा होकर संत पापा फ्राँसिस कोरियाई हवाई अड्डा की ओर प्रस्थान कर चुके हैं।
विभाजित कोरियाई प्रायद्वीप के सेओल स्थित महागिरजाघर में शांति एवं मेल मिलाप का पावन ख्रीस्तयाग अर्पित करने के पश्चात् संत पापा कोरिया से विदा हुए तथा स्थानीय समयानुसार वे सोमवार को संध्या 6 बजे रोम स्थित चाम्पिनो हवाई अड्डा पहुँचेंगे।
पावन ख्रीस्तयाग आरम्भ होने के पूर्व उन्होंने 7 बुजुर्ग महिलाओं के एक दल से मुलाकात की जो वेदी के सामने विल चेयर पर बैठे हुए थे। ये वे महिलाएँ हैं जिन्हें ‘कम्फोर्ट उमन’ के नाम से जाना जाता था तथा जिन्हें द्वितीय विश्व युद्ध के समय जापानी सेनाओं द्वारा यौन गुलाम बनाया गया था। ये महिलाएँ पश्चाताप करती हुईं क्षमा याचना कर रही थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.