2014-08-18 15:57:28

5 दिवसीय कोरियाई प्रेरितिक यात्रा सफल


वाटिकन सिटी, सोमवार, 18 अगस्त 2014 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस द्वारा 13 से 18 अगस्त तक 5 दिवसीय कोरियाई प्रेरितिक यात्रा अत्यन्त सफल रही।
कोरिया में संत पापा के सभी कार्यक्रमों पर आम दृष्टिपात करते हुए वाटिकन प्रवक्ता एवं वाटिकन रेडियो महानिर्देशक जेस्विट फादर फेदरिको लोम्बारदी ने 7 प्रमुख बातों पर जोर देते हुए अपना मूल्यांकन प्रस्तुत किया।
प्रथम बिन्दु के रूप में उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा से संत पापा पूरे कार्यक्रम में सुस्वस्थ रहे। वे अत्यन्त उत्साही एवं आशावान प्रतीत हुए।
द्वितीय बिन्दु में उन्होंने कहा कि एशियाई देशों में प्रेरितिक यात्रा जिसकी शुरूआत कोरिया से हुई, काथलिक कलीसिया एशिया महाद्वीप को उसकी शक्ति, बुलाहट और मिशन के दृष्टिकोण से देखती है।
तीसरा संत पापा की यात्रा का एक मुख्य कारण था स्थानीय कलीससिया की वास्तविकता एवं उसकी शक्ति का अनुभव प्राप्त करना।
चौथे बिन्दु में उन्होंने कहा कि प्रेरितिक यात्रा की प्रकृति धर्माध्यक्षीय न होकर मेषपालीय थी
मूल्यांकन के अगले बिन्दु पर उन्होंने कहा कि संत पापा का परिधि के बाहर जाना स्पष्ट था जैसे उन्होंने बीमार से मुलाकात तथा बच्चों का चुम्बन, बपतिस्मा संस्कार प्रदान करना आदि।
इस प्रेरितिक यात्रा द्वारा कोरिया का नाम विश्व में रोशन हुआ है।
फादर फेदरिको लोम्बारदी ने सातवें बिन्दु पर कहा कि विश्वासियों एवं समस्त विश्व में संत पापा का संदेश सुस्पष्ट और जोरदार रहा।








All the contents on this site are copyrighted ©.