2014-08-16 12:18:15

देजॉन, दक्षिण कोरियाः युवाओं के साथ सन्त पापा ने व्यतीत किया अतिरिक्त समय


देजॉन, दक्षिण कोरिया, 16 अगस्त सन् 2014 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 15 अगस्त को युवाओं के साथ अतिरिक्त समय व्यतीत कर उन्हें कृतार्थ किया।

देजॉन के वर्ल्ड कप स्टेडियम में छठवें एशियाई युवा दिवस के उपलक्ष्य में ख्रीस्तयाग समारोह के उपरान्त लगभग 30 एशियाई देशों के 6000 युवा प्रतिनिधियों को सन्त पापा फ्राँसिस से बातचीत करने का सुअवसर मिला।

सोलमेओ मैदान में आयोजित इस समारोह के अवसर पर सन्त पापा ने कई युवाओं द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब दिया तथा उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई।

युवाओं ने इस अवसर पर गीतों एवं नृत्यों से भरा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

उत्साह और उमंग से भरे युवा समुदाय से सन्त पापा ने प्रश्न किया क्या आप ईश्वर के साक्षी बनने के लिये तैयार हैं? जिसके उत्तर में युवाओं का एक आवाज़ में "यस" कहना सम्पूर्ण वातावरण में गूँज उठा।

इससे पूर्व सन्त पापा ने कुछेक युवाओं के साथ मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया था। इन युवाओं में पाकिस्तान के एलेक्ज़ेनडर जॉन भी शामिल थे जिन्होंने पत्रकारों से कहा, "जब मुझे पता चला कि मैं सन्त पापा के साथ भोजन के लिये चुना गया हूँ तब मेरा दिल ज़ोर-ज़ोर से धड़कने लगा।" कराची महाधर्मप्रान्त के 27 वर्षीय युवा प्रतिनिधि एलेक्ज़ेनडर जॉन ने कहा कि सन्त पापा फ्राँसिस का दीदार करना तथा उनके साथ भोजन करना "मेरे लिये एक सपना सच्चा होने के समान था, उन्होंने मेरा दिन बना दिया, सच कहूँ तो मेरा जीवन सँवार दिया।"








All the contents on this site are copyrighted ©.