2014-08-15 12:30:03

सेओलः स्थानीय समाचार पत्र सन्त पापा की यात्रा से परिपूर्ण


सेओल, शुक्रवार 15 अगस्त सन् 2014 (सेदोक): काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा फ्राँसिस इस समय दक्षिण कोरिया की प्रेरितिक यात्रा पर हैं।

13 अगस्त को आरम्भ सन्त पापा की कोरियाई यात्रा के क्षण से ही कोरिया के लगभग सभी समाचार पत्रों ने कोरिया में सन्त पापा की यात्रा, छठवें एशियाई युवा दिवस, कोरियाई पोत दुर्घटना के शिकार व्यक्तियों के परिजनों की व्यथा तथा कोरियाई शहीदों से सम्बन्धित ख़बरों की प्रकाशना की है।

शुक्रवार 15 अगस्त को भी दक्षिण कोरिया के सभी समाचार पत्र सन्त पापा फ्राँसिस तथा आशा एवं पुनर्मिलन सम्बन्धी उनके सन्देशों के समाचारों से भरे रहे।

चोसून नामक समाचार पत्र ने अपने पाँच पन्ने सन्त पापा की यात्रा को समर्पित रखे। इसी प्रकार अन्य समाचार पत्रों ने भी सन्त पापा फ्राँसिस एवं कोरिया की राष्ट्रपति तथा स्वागत समारोह की कई तस्वीरें और लेख प्रकाशित किये। अभिलेखों के मुख वाक्यों में सन्त पापा के सन्देश से शब्द लिये गये, उदाहरणार्थः "कोरियाई प्रायद्वीप तथा सम्पूर्ण विश्व के लिये शांति अनिवार्य", ऐसा समाज जो धन को नहीं अपितु मानव प्राणी को अपना केन्द्र बनाये", "जब तक कोरियाई प्रायद्वीप एक नहीं हो जाता तब तक मैं प्रार्थना करता रहूँगा"।

सन्त पापा के पहले दिन के सन्देश से दक्षिण कोरिया के आर्थिक समाचार पत्र हाँगयूँग क्योंगजे का मुख वाक्य थाः "क्षमा एवं सहयोग से अन्याय पर विजय पाई जा सकती है" तथा धर्माध्यक्षों से कहा शब्दः "धर्म के प्रति उदासीनता के प्रलोभन में न पड़े"।









All the contents on this site are copyrighted ©.