2014-08-14 12:47:46

सेओलः स्थानीय कोरियाई गाड़ी ने ली पापामोबिल की जगह


सेओल, गुरुवार 14 अगस्त सन् 2014 (एपी): सेओल हवाई अड्डे से सेओल के राष्ट्रपति भवन तक जाने के लिये सन्त पापा फ्राँसिस ने अपनी पापामोबिल का परित्याग कर स्थानीय कोरियाई कार "किया सोल" का इस्तेमाल किया। सन्त पापा के इस कृत्य ने कोरिया के लोगों को भी हैरान कर दिया जो अपने प्रशासनाधिकारियों को बड़े बड़े आरामदायक वाहनों से सैर करते देखने के आदी हो चुके हैं।

छोटी सी किया गाड़ी की खिड़की से बाहर झांखते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने लम्बी कतारों में लगे अपने प्रशसंकों को दर्शन देकर कृतार्थ किया।

सन्त पापा के इस विनम्र कृत्य ने कोरिया के लोगों को गहनतम ढंग से प्रभावित किया है। छोटी सी गाड़ी से निकलते हँसमुख सन्त पापा की छवि को लगभग सभी स्थानीय समाचारों एवं वेबसाईटों पर प्रकाशित किया गया। कोरियाई वाहन के नाम "किया सोल" के सन्दर्भ में एक दक्षिण कोरियाई व्यक्ति ने ट्वीट कियाः "सन्त पापा ने (किया) सोल से यात्रा की क्योंकि वे पूर्णतः सोल (आत्मा) से परिपूर्ण हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.