2014-08-12 12:12:10

वाटिकन सिटीः ईरानी विमान दुर्घटना पर सन्त पापा ने भेजा शोक सन्देश


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 12 अगस्त सन् 2014 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने ईरान में विमान दुर्घटना के शिकार हुए यात्रियों के परिजनों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त कर एक शोक सन्देश प्रेषित किया है।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने, सोमवार को, ईरान के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष इस्फाहान इग्नासियो बेदीनी को, सन्त पापा की ओर से, एक तार सन्देश प्रेषित किया।

तार सन्देश में उन्होंने लिखाः "तेहरान में हुई विमान दुर्घटना पर सन्त पापा फ्राँसिस अत्यन्त दुःखी हैं तथा आग्रह करते हैं कि आप दुर्घटना के शिकार यात्रियों के परिजनों के प्रति उनकी ओर से गहन सहानुभूति का प्रदर्शन करें। मृत आत्माओं की चिर शान्ति हेतु ईश्वर से आर्त याचना करते हुए सन्त पापा समस्त शोकाकुल व्यक्तियों के लिये ईश्वरीय सान्तवना तथा आशीर्वाद की मंगलकामना करते हैं।"

तेहरान में रविवार को मेहराबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार 48 लोगों की मौत हो गई है।

ईरान के उप परिवहन मंत्री अहमद मजिदी के अनुसार में छह बच्चों सहित 40 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य विमान पर सवार थे।

अधिकारियों ने कहा कि लोगों से भरे बाजार से केवल 500 मीटर की दूरी पर विमान एक दीवार और पेड़ से जा टकराया। मलबे से काला धुआं उठ रहा था। विमान का पिछला हिस्सा सड़क के बीचोबीच गिरा हुआ था।








All the contents on this site are copyrighted ©.