2014-08-12 12:19:51

जिनिवाः एबोला से मरनेवालों की संख्या 1,000 से अधिक


जिनिवा, मंगलवार, 12 अगस्त सन् 2014 (एएफपी): विश्व स्वास्थ्य संगठन, डब्ल्यू.एच.ओ. ने प्रकाशित किया है कि एबोला वायरस से मरनेवालों की संख्या 1,000 से अधिक हो गई है।

इस महामारी से निपटने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन 10 करोड़ डॉलर की योजना भी शुरू कर रहा है।

फरवरी माह में गिनी, लाइबेरिया और सियरा लियोन एबोला बुखार के चपेट में आ गये थे जिसके बाद से अब इसका वायरस अन्य पश्चिमी अफ़्रीकी देशों में भी तेज़ी से फैल रहा है।

एबोला वायरस पश्चीमी अफ्रीकी देशों तक ही सीमित नहीं है क्योंकि आवागमन एवं परिवहन के कारण कई एबोला रोगी यूरोप के विभिन्न देशों में भी गये हैं।

इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन की महानिदेशक मार्गरेट चैन का कहना है कि यदि इस बीमारी पर काबू पाना है तो और अधिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की ज़रूरत पड़ेगी।

इससे पहले लाइबेरिया के राष्ट्रपति एलेन जॉन्सन सरलीफ ने पत्रकारों को बताया था कि बीमारी का प्रकोप विनाशकारी हो चुका है। लाईबेरिया में इस महामारी पर नियंत्रण के लिए तीस से साठ दिन का लक्ष्य निर्धारित किया है।











All the contents on this site are copyrighted ©.