2014-08-09 14:46:39

अमेरिकी धर्माध्यक्षीय समिति द्वारा 17 अगस्त को प्रार्थना दिवस का आह्वान


वॉशिंगटन, शनिवार 9 अगस्त, 2014 (सेदोक,वीआर) अमेरिकी धर्माध्यक्षीय समिति के अन्तरराष्ट्रीय शांति और न्याय के लिये बनी समिति के अध्यक्ष इवोआ के धर्माध्यक्ष रिचर्ड ई. पातेस ने अमेरिकी के ख्रीस्तीयों से अपील की है कि वे 17 अगस्त रविवार को अपने –अपने धर्मप्राँत में इराक के लिये विशेष प्रार्थना करें।

अपने आमंत्रण पत्र में उन्होंने इराक के काल्डियन काथलिक प्राधिधर्माध्यक्ष धन्य लुईस रफाएल साको की उस प्रार्थना को भी भेजा है जिसे इराक की शांति के लिये तैयार किया गया है।

धर्माध्यक्ष रिचर्ड ने अपने आमंत्रणपत्र में इराक के ईसाइयों के विश्वास को बचाने के संघर्ष और इसीस की धमकियों से उत्पन्न खतरों के बारे में जिक्र किया है।

उन्होंने लिखा है कि इस्लामिक स्टेट ऑफ़ सीरिया द्वारा किये गये विनाशकारी तबाहियों, चर्चों को लूटने, जलाने तथा जान-माल की बरबादी के बीच ख्रीस्तीयों का जीवन दूभर हो गया है। वे इराक से लगातार पलायन कर रहे हैं।

उन्होंने आग्रह किया है कि जनप्रतिनिधि अपने दायित्व को जानें और ख्रीस्तीयों तथा अल्पसंख्यकों की मदद करें ताकि वे हिंसा के शिकार न हों।

प्राधिधर्माध्यक्ष की प्रार्थना में कहा गया है, " हे प्रभु हमारे देश की हालत ख़राब है और यहाँ ईसाइयों का जीवन दुभर हो गया है। ख्रीस्तीय विभिन्न प्रताड़नायें झेल रहे हैं यह अति भयंकर है। इसलिये आपसे निवेदन करते हैं कि आप हमारे जीवन की रक्षा करें। हमें धैर्य प्रदान करे और साहस दे ताकि हम आस्था और विश्वास के साथ ख्रीस्तीय मूल्यों का साक्ष्य दे सकें।

हे ईश्वर शांति हमारे जीवन की नींव है। हमें शांति और स्थायित्व प्रदान कर ताकि हम एक-दूसरे के साथ बिना भय, चिन्ता और मानव मर्यादा के साथ जीवन यापन कर सकें।"










All the contents on this site are copyrighted ©.