2014-08-08 10:50:02

वाटिकन सिटीः ईराकी ख्रीस्तीयों के साथ एकात्मता, कार्डिनल सान्द्री ने सन्त पापा के प्रति व्यक्त किया आभार


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 08 अगस्त, सन् 2014 (सेदोक): ईराक के ख्रीस्तीयों के प्रति एकात्मता के लिये कार्डिनल लेओनार्दो सान्द्री ने सन्त पापा फ्राँसिस के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

वाटिकन स्थित पूर्वी रीति की कलीसियाओं की प्रेरिताई हेतु गठित परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के अध्यक्ष कार्डिनल सान्द्री ने शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में ईराक से पलायन के लिये बाध्य लगभग एक लाख ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों के प्रति अपने सामीप्य के प्रदर्शन हेतु सन्त पापा फ्राँसिस के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।

गुरुवार को ख़बर मिली थी कि उत्तरी ईराक में इस्लामी चरमपंथियों ने काराकोश शहर तथा इसके आसपास के गाँवों पर कब्ज़ा कर लिया था जहाँ के अधिकांश निवासी ख्रीस्तीय धर्म के अनुयायी हैं। क़ाराकोश मोसुल से 30 किलोमीटर दूर है तथा इस शहर में लगभग 50,000 ख्रीस्तीय धर्मानुयायी रहते हैं।

इस्लामिक स्टेट ग्रुप के चरमपंथियों ने काराकोश के अतिरिक्त इसके निकटवर्ती शहरों, तेल एस्कॉफ और करमलेस, पर भी कब्ज़ा कर लिया है। साथ ही गुरुवार को नीनीवेह के गिरजाघरों एवं गाँवों पर चरमपंथियों के हमले के बाद ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों को रातों-रात अपने घरों से पलायन करना पड़ा।

ग़ौरतलब है कि ईराक़ में विश्व के सबसे प्राचीन ख्रीस्तीय समुदाय जीवन यापन करते हैं जिनकी संख्या हाल के दशक में युद्ध की वजह से नित्य घटती गई है।

उक्त विज्ञप्ति में कार्डिनल सान्द्री ने कहा कि ईराक के काथलिक धर्माधिपति खलदेई कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष लूईस साको तथा ईराक के सभी धर्माध्यक्षों के साथ मिलकर वे ईराकी अधिकारियों एवं अन्तरराष्ट्रीय संगठनों से अपील करते हैं कि ईराक के ख्रीस्तीयों के उत्पीड़न को समाप्त करने हेतु वे तत्काल ठोस कदम उठायें।

उन्होंने कहा कि ईराक की समस्याओं के प्रति उदासीनता के कारण ही वहाँ असुरक्षा एवं हिंसा में वृद्धि हुई है।









All the contents on this site are copyrighted ©.