2014-08-07 11:45:47

बगदादः शांति हेतु प्रार्थना में ईराक के ख्रीस्तीय और मुसलमान हुए एकजुट


बगदाद, गुरुवार 07 अगस्त सन् 2014 (एशियान्यूज़): ईराक में नित्य जारी हिंसा, संघर्ष एवं देश की प्रकृति को ख़त्म कर देने के इस्लामी खलीफात बलों के प्रयासों को दृष्टिगत रखकर मंगलवार को बगदाद स्थित सन्त जॉर्ज पल्ली गिरजाघर ने ख्रीस्तीय एवं इस्लाम अन्तरधार्मिक प्रार्थना सभा का आयोजन किया।

"ख्रीस्तीयों के बिना ईराक नहीं" के नारे के तहत सम्पादित प्रार्थना सभा में मुसलमान नागर समाज के नेताओं, बगदाद तथा पड़ोसी नगरों के अधिकारियों, ख्रीस्तीय नेताओं एवं आम विश्वासियों ने मिलकर शांति हेतु प्रार्थना की तथा एकता एवं एकात्मता में एकसाथ जीवन यापन की अभिलाषा व्यक्त की।

06 अगस्त को प्रभु येसु के रूपान्तरण महापर्व तथा ईराक के लिये विश्व प्रार्थना दिवस के उपलक्ष्य में बगदाद के सन्त जॉर्ज गिरजाघर में अन्तरधार्मिक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था।

इस अवसर पर ईराक में खलदेई काथलिक कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष लूईस साको ने प्रार्थियों को बताया कि उन्होंने राष्ट्र की ख़तरनाक स्थिति के बारे सन्त पापा फ्राँसिस को पत्र लिखा था जिन्होंने ईराक के ख्रीस्तीयों तथा सभी नागरिकों के प्रति अपने आध्यात्मिक सामीप्य का प्रदर्शन किया है।

प्राधिधर्माध्यक्ष साको ने इस अवसर पर मोसुल के ख्रीस्तीयों के लिये विशेष प्रार्थना की अपील की जो इस्लामी चरमपंथियों की हिंसा और लूटमार से पीड़ित अपने घरों से पलायन के लिये बाध्य हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.