2014-08-04 14:47:29

युवा जेस्विटों के साथ संत पापा ने पीटर फाबेर का त्योहार मनाया


वाटिकन सिटी, सोमवार 4 अगस्त, 2014 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने 2 अगस्त शनिवार को वाटिकन स्थित सान्ता मार्ता अतिथि निवास के प्रार्थनालय में यूरोप के युवा जेस्विटों के साथ संत पीटर फाबेर का त्योहार मनाया।

विदित हो कि येसु समाजी संत पीटर फोबेर जेस्विटों के संस्थापक संत इग्नासियुस लोयोला को येसु संघ की स्थापना में मदद दी थी। संत इग्नासियुस लोयोला ने अपनी आध्यात्मिक साधना के लिये पीटर को सबसे महान् गुरु मानते थे।

संत पीटर फोबेर के सम्मान में सम्पन्न यूखरिस्तीय बलिदान में वाटिकन रेडियो जर्मन विभाग के निदेशक फादर बर्नड होगेनकोर्ड सहित कई जेस्टविट स्कॉस्टिकों ने हिस्सा लिया। यूखरिस्तीय समारोह में हिस्सा लेनेवालों में से एक फिलिपीन्स के फ्राँसिस्कुस वावासियादी ने कहा कि संत पापा की नम्रता और आत्मीयता से वे अति प्रभावित हुए।

विदित हो कि जर्मनी निवासी संत पीटर फाबेर ने न केवल जेस्विट संघ के लिये अपना बहुमूल्य योगदान दिया पर जर्मनी में कलीसियाई एकता के लिये भी अपनी सेवायें दीं। लूथरन के सुधारवादी आंदोलन के बाद संत पीटर ने जर्मन की काथलिक कलीसिया के विश्वास को मजबूत किया।

एक प्रखर ईशशास्त्री रूप में उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने आंतरिक जीवन का नया करें और अपने स्नेह को संयमित करें।










All the contents on this site are copyrighted ©.