2014-08-04 14:46:42

कार्डिनल एडवर्ड बेदे क्लानसी का निधन


वाटिकन सिटी, सोमवार 4 अगस्त, 2014 (सेदोक,वीआर) ऑस्ट्रेलिया के प्रेरितिक दूतावास ने जानकारी दी है कि 3 अगस्त रविवार स्थानीय समय साढ़े ग्यारह बजे ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के पूर्व महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल एडवर्ड बेदे क्लानसी का निधन हो गया है। वे 90 वर्ष के थे।
सिडनी महाधर्मप्राँत के प्रेरितिक प्रशासक मान्यवर पीटर कोमेन्सोली को प्रेषित अपने पत्र में संत पापा ने लिखा है कि कार्डिनल एडवर्ड बेदे क्लान्सी के निधन से वे दुःखी है। वे सिडनी धर्मप्राँत के विश्वासियों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट करते हैं और अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन देते हैँ।
उन्होंने प्रार्थना कि ईश्वर कार्डिनल को अपनी दया दिखाये और स्वर्गराज्य में अनन्त शांति प्रदान करे।
संत पापा जोन पौल द्वितीय ने 28 जून सन् 1988 ईस्वी में उन्हें सिडनी महाधर्माप्राँत का कार्डिनल बनाया था। सन् 2001 ईस्वी में कार्डिनल बेने धर्मप्राँत की प्रेरितिक प्रशासन के कार्यों से मुक्त भी हो गये थे।
कार्डिनल बेदे की मृत्यु से अब कार्डिनल मंडली में कार्डिनलों की संख्या 211 रह गयी है जिनमें 93 को मतदान का अधिकार है और 118 मतदान का अधिकार नहीं ।
कार्डिनल का जन्म 13 दिसंबर सन् 1923 ईस्वी में बथुर्सट धर्मप्राँत के लिथगाव में हुआ था। आपका पुरोहिताभिषेक सन् 1949 ईस्वीम में हुआ। सन् 1955 ईस्वी में आपने उरबानिया परमधर्मपीठीय युनिवर्सिटी से ईशशास्त्र और पोन्तिफिकल बिबलिकल इनस्टीट्यूट से पवित्र धर्मग्रंथ में डिग्री हासिल की।
रोम में अपनी पढ़ाई समाप्त करने के बाद आपने ऑस्ट्रेलिया के लीवरपूल में पल्ली पुरोहित का कार्य किया तथा संत कोलम्बा कॉलेज में प्रोफेसर के रूप में अपना योगदान दिया।
25 अक्तुबर सन् 1973 को आपको सिडनी को सहायक धर्माध्यक्ष बनाया गया और सन् 1978 ईस्वी में कैनबेर्रा के महाधर्माध्यक्ष बने। सन् 1983 ईस्वी में आपका स्थानान्तरण सिडनी किया गया और सन् 1988 ईस्वी में संत पापा जोन पौल द्वितीय ने आपको कार्डिनल का दायित्व सौंपा।
सन् 1986 से 200 ईस्वी तक आपने ऑस्ट्रेलिय धर्माध्यक्षीय समिति के अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी सँभाली।
कार्डिनल बेने अँग्रेज़ी पूजन पद्धति के लिये बनी अन्तरराष्ट्रीय समिति के सदस्य और सन् 1994 ईस्वी में समर्पित जीवन पर हुई धर्माध्यक्षों के नवीं सिनॉद के वे सहायक अध्यक्ष भी थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.