2014-08-02 13:50:03

बांग्लादेशियों पर गोली चलाने वाले रिहा


ग्रीस, शुक्रवार 2 अगस्त, 2014 (बीबीसी) ग्रीस की एक अदालत ने बांग्लादेशी मूल के 30 मजदूरों पर गोली चलाने वाले किसानों को बरी कर दिया है।

ये घटना अप्रैल 2013 की है जब मज़दूर अपनी छह महीने की बक़ाया पगार माँगने के लिए इकट्ठे हुए थे।

इन किसानों ने बांग्लादेशी मजदूरों को स्ट्रॉबेरी के फ़ार्म में काम पर लगाया था।
इस घटना में कई मजदूर घायल हुए थे जिनमें से चार की हालत गंभीर थी।

जिन चार लोगों पर गोलियाँ चलाने का आरोप लगा था उनका कहना था कि उन्हें अपना बचाव करने के लिए गोलियाँ चलानी पड़ीं क्योंकि वो भीड़ बेक़ाबू हो गई थी।

इस मामले ने ग्रीस में बदहाली की स्थिति में रह रहे प्रवासी मजदूरों को आशा की एक किरण दिखाई दी थी लेकिन अदालत के फ़ैसले ने इस उम्मीद को चकनाचूर कर दिया।

ग्रीस के राजनेताओं, मजदूर संगठनों और नस्लभेद के ख़िलाफ़ काम करने वाले संगठनों ने इस फ़ैसले की कड़ी निंदा की है और इसे न्याय के लिए काला दिन बताया है।

‘द इंडिपेंडेंट’ समाचारपत्र के मुताबिक़ बांग्लादेशी मजदूरों के वकील मोइसिस कराबेइदिस ने कहा, "मैं ग्रीस का नागरिक होने पर शर्म महसूस कर रहा हूँ।"

उन्होंने कहा कि वह इस मामले को यूरोपीय मानवाधिकार अदालत में ले जाएंगे।

अदालत का फ़ैसला आने के बाद सैकड़ों प्रवासी मजदूरों ने अदालत के बाहर प्रदर्शन किया।कई लोगों को इस फैसले पर विश्वास नहीं हो रहा था और वे रो पड़े।
अदालत ने फ़ार्म के मालिक सहित दो हमलावरों को बरी कर दिया लेकिन हमला करने और अवैध हथियार रखने के जुर्म में दो अभियुक्तों को 14 साल सात महीने और आठ साल सात महीने की सज़ा सुनायी है।










All the contents on this site are copyrighted ©.