2014-08-02 13:47:48

72 मिनट भी न चला 72 घंटे का सीज़फायर


गजा,येरुसालेम, शनिवार 2 अगस्त, 2014 (बीबीसी) इस्राइल और हमास के 72 घंटे के सीजफायर का वादा 72 मिनट भी नहीं चल सका।

शुक्रवार को हुए इस्राइली हमले में 50 फलस्तीनी मारे गए। इस्राइल ने हमास पर सीज फायर के दौरान रॉकेट और मोर्टार हमले का आरोप लगाया था।

बताया जाता है कि फिलिस्तीनियों ने इस्राइली सैन्य अफसर को अगवा कर लिया, जिसका नाम सेकेंड लेफ्टिनेंट हादर गोल्डिन (23) है। हमास के हमले में दो इस्राइली सैनिक मारे भी गए।

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून और अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने साझा बयान में कहा था कि येरुसालेम में यूएन के प्रतिनिधि को आश्वासन मिला है कि सभी पक्ष गजा में बिना शर्त संघर्ष विराम के लिए सहमत हो गए हैं।

संघर्ष विराम शुक्रवार सुबह 8 बजे शुरू होना था और इस्राइली और फिलिस्तीनी प्रतिनिधिमंडल को मिस्र के न्योते पर बातचीत के लिए तुरंत काहिरा पहुँचना था, जिसका लक्ष्य स्थाई संघर्षविराम होता।

राजधानी दिल्ली में अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने भी कहा था कि यह पीठ थपथपाने या खुश होने का समय नहीं है।

फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास ने गुरुवार को कहा कि ग़ज़ा पट्टी पर जारी हमला इस्राइल के लिए बड़े जुए की तरह है, जो इस्राइली सेना को अनजाने परिणाम की तरफ धकेल रहा है। उसने कहा कि नेतन्याहू सत्ता में बने रहने के लिए युद्ध छेड़े हुए हैं।










All the contents on this site are copyrighted ©.