2014-08-01 15:40:49

राजदूतावासों से शांति प्रयास तेज करने का आग्रह


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 1 अगस्त, 2014 ( सेदोक,वीआर) वाटिकन सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट कार्डिनल पियेतरो पारोलिन एक राजदूतावासों के लिये वाटिकन परमधर्मपीठ की ओर से एक विज्ञप्ति " नोता वेरबाले" द्वारा उनसे आग्रह किया है कि वे शांति प्रयास को बढ़ावा दें।
उक्त बात की जानकारी देते हुए वाटिकन सिटी स्टेट के राज्य मामलों के सचिव मान्यवर दोमिनिके मम्बेरती ने कहा कि संत पापा फ्राँसिस मध्यपूर्वी राष्ट्र के लोगों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट की है और वाटिकन ने ईराक के मोसुल में रह रहे परिवारों की हालत पर चिन्ता व्यक्त की है। वाटिकन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे शांति के लिये प्रार्थना करना जारी रखें।
उन्होंने बतलाया कि संत पापा ने ईराक के काल्डियन और सिरियन प्राधिधर्माध्यक्ष से व्यक्तिगत बातचीत की है और उन्हें प्रोत्साहन देते हुए कहा है कि वे अपनी रेवड़ की रक्षा करें और आशा बनाये रखें।
समाचार के अनुसार ने संत पापा ने कोर उनुम की परमधर्मपीठीय समिति को निर्देश दिया है कि वे ज़रूरतमंद परिवारों को आर्थिक मदद दें।
मान्यवर मम्बेरती ने कहा कि मध्यपूर्वी राष्ट्रों में मानवाधिकार का हनन जारी है और वे वाटिकन की ओर अन्तरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह करते हैं कि वह शांति के लिये लगातार प्रयास करे।














All the contents on this site are copyrighted ©.