2014-07-31 15:23:52

ग़जा स्थित काथलिक स्कूलघर के निकट बम धमाका


फिलिस्तीन, बृहस्पतिवार, 31 जुलाई 2014 (उकान)꞉ इसराइली हमलावरों ने बुधवार 30 जुलाई को ग़जा स्थित हॉली फैमिली काथलिक स्कूलघर के निकट बम गिराया।
फादर हेरनंडेज़ ने बतलाया कि बम स्कूलघर से कुछ ही दूर एक मकान पर गिराया गया जो अब पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है तथा पल्ली द्वारा संचालित स्कूल, कार्यालय एवं स्कूल के कई कमरे भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं।
करीतास येरूसालेम के अध्यक्ष फादर रीड अबुसालिया ने काथलिक न्यूज़ सर्विस को बताया कि ग़जा स्थित काथलिक स्कूल परिसर के कर्मचारियों को परिसर खाली करने की चेतावनी दे दी गयी थी किन्तु बाहर जाने का कोई उपाय नहीं था। फादर जॉर्ज हेरनांडेस तथा पल्ली में 29 अपंग बच्चों एवं 9 बुजुर्ग महिलाओं की देख-रेख कर रही तीन धर्मबहनों को परिसर छोड़ कर दूसरे स्थान पर जाने का कोई उपाय नहीं था क्योंकि 8 जुलाई से ग़जा के विरूद्ध इस्राएल के हवाई हमले जारी हैं।
फादर हेरनांडेज़ के मित्र फादर अबुसालिया ने कहा, ″वे बहुत कठिन परिस्थिति में हैं। यह बहुत ही खतरे वाला स्थान है। पल्ली स्कूल में निवास कर रहे शरणार्थी पल्ली परिसर की कुछ दूरी पर शरण लिये हुए हैं जिसमें शरणार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है। ग्रीक पूर्वी कलीसिया के गिरजाघर में शरणार्थियों की संख्या 1400 से 1900 पहुँच चुकी है।″
करीतास की ओर से शरणार्थियों को दूध, डायपर और पेट्रोल प्रदान किया जा रहा है जो खासकर ग़जा एलेक्ट्रीक प्लांट में हमले के बाद से अति आवश्यक हो गया है। बिजली के लिए उन्हें जेनेरेटर पर निर्भर रहना पड़ता है। उन्होंने कहा, ″रात बड़ी मुश्किल में बितानी पड़ती है किन्तु हमें यहाँ रहना पड़ रहा है। युद्ध व्यर्थ है। हमास के आक्रमणकारी द्वारा रॉकेट छोड़ना तथा गलियों में छिपना जारी है। हम बच्चों के साथ स्थान खाली नहीं कर सकते। घर के अंदर रहने की अपेक्षा बाहर निकलना अधिक ख़तरनाक है।″








All the contents on this site are copyrighted ©.