2014-07-28 15:09:09

ग़ज़ा में तुरंत संघर्ष विराम हो: संयुक्त राष्ट्र


येरुसालेम, सोमवार 28 जुलाई, 2014 (बीबीसी) संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने ग़ज़ा में 'तुरंत और बिना शर्त के संघर्ष विराम' की अपील की है. सुरक्षा परिषद की एक आपातकालीन बैठक में ईद और उसके बाद के दिनों तक जंगबंदी जारी रखने को कहा है.
रविवार को इसराइल और फ़लस्तीनी लड़ाकों ने चौबीस घंटों के संघर्ष विराम के बावजूद हमले जारी रखे.
पिछले कुछ हफ़्तों से जारी इस संघर्ष में अब तक 1,030 फ़लस्तीनी मारे गए हैं जिनमें अधिकतर आम नागरिक हैं. उधर इसराइल के 43 सैनिकों और दो नागरिकों की भी मौत हुई है.
संयुक्त राष्ट्र में ताज़ा अपील मिस्र की पहल पर की गई है जिसके तहत संघर्ष विराम का प्रयोग ग़ज़ा के भविष्य के बारे में विस्तृत बात करने के लिए किया जाएगा.
सुरक्षा परिषद के बयान में ये भी कहा गया है, "संयुक्त राष्ट्र और अन्य नागरिक ठिकानों की सुरक्षा और सम्मान किया जाना चाहिए."
रविवार को इसराइल ने हमास के युद्धबंदी के फ़ैसले को नकार दिया था.
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा था, "इसराइल बो सब करेगा जो उसे अपने लोगों की सुरक्षा के लिए करना ज़रूरी लगेगा."










All the contents on this site are copyrighted ©.