2014-07-24 13:10:56

गोवा बीजेपी से अल्पसंख्यकों में असुरक्षा की भावना बढ़ी


पोरवोरिम, गोवा बृहस्पतिवार 24 जुलाई, 2014 (उकान) गोवा के विधान सभा के एक निर्दलीय विधायक विजय सरदेसाई ने आरोप लगाया है कि केन्द्र में बीजेपी सरकार बनते ही गोवा के ख्रीस्तीय राज्य में असुरक्षा का अनुभव करने लगे हैं और पोर्तुगाली पासपोर्ट प्राप्त करने के आवेदनों में वृद्धि हो गयी है।
फोतार्दा के विधायक सरदेसाई ने मंगलवार 22 जुलाई को विधान सभा अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार की दोहरी नीति से अल्पसंख्यकों को खतरा महसूस हो रहा है।
उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है कि एक ओर नैतिक चौकीदारी या ‘मोरल पोलिसिंग’ के ख़िलाफ़ है तो दूसरी ओर बीजेपी महिला विंग के सदस्य मदिरा संस्कृति या ‘पब कल्च’ का विरोध भी करते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक दि करीब 47 गोवा निवासी पोर्तगीज जाने के लिये पासपोर्ट के आवेदन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कई बार बीजेबी के सदस्यों ने इसे ‘पोर्तुगीज़ संस्कृति’ भी करार दिया है और इसके लिये अल्पसंख्यकों को ज़िम्मेदार ठहराया है। ऐसे वक्तव्यों से समुदाय विशेष की भावनाओं को ठेस पहुँचती है जिसका प्रतिकूल असर पर्यटन उद्योग पर पड़ेगा।
सरदेसाई ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है कि किसी एक युवती के विवाह के लिये पार्टी ने एक विशेष विवाह अधिनियम की वकालत की है जिससे ‘गोवान’ होने की परिभाषा मिश्रित या अस्पष्ट हो जायेगी।
उन्होंने विचार-विमर्श के दौरान इस मुद्दे को भी उठाया कि बीजेपी के सुब्रहमन्यम स्वामी का चर्च पर यह आरोप लगाना कि चर्च एचआईवी प्रभावित बच्चों के खिलाफ है, निराधार है।










All the contents on this site are copyrighted ©.