2014-07-23 12:19:28

हानोईः संयुक्त राष्ट्र के धर्म विशेषज्ञ वियतनाम में


हानोई, 23 जुलाई सन् 2014 (ऊका समाचार): धर्म एवं धर्मपालन की स्वतंत्रता पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत हाईनर बीलेफेल्ड 21 से 31 जुलाई तक वियतनाम का दौरा कर रहे हैं।

इस दौरान श्री बीलेफेल्ड वियतनाम में सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे तथा देश में धार्मिक स्वतंत्रता की सुरक्षा तथा धर्मपालन की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र संघीय मानवाधिकार समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के लिये एक रिपोर्ट तैयार करेंगे।

सरकारी अधिकारियों से मुलाकात के साथ साथ बीलेफेल्ड विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकातें करेंगे।

सूत्रों के अनुसार बीलेफेल्ड की उत्कंठाओं में सर्वोपरि है सन् 2012 में जारी वियतनामी सरकार की आज्ञप्ति अंक 92 जिसके अन्तर्गत धार्मिक गतिविधियों एवं धार्मिक संगठनों का विनियमन होता है।

लन्दन में सोमवार को "क्रिस्टियन सोलीडेरिटी वर्ल्डवाईड" (सीएसडब्ल्यू) मानवाधिकार संगठन ने कहा कि आज्ञप्ति अंक 92 की आलोचना होती रही है इसलिये कि, अपनी अस्पष्ट भाषा तथा जटिल दफ्तरशाही के कारण, यह पहले के कानून से कहीं अधिक कठोर है।

"क्रिस्टियन सोलीडेरिटी वर्ल्डवाईड" (सीएसडब्ल्यू) ने कहा कि सन् 2012 में पारित होने के बाद आज्ञप्ति अंक 92 पर किये अनुसन्धान में उत्पीड़न, धमकियों, घुसपैठ, निगरानी गिरफ्तारी, कैद़, यातनाओं एवं न्यायेतर हत्याओं के प्रमाण मिले हैं।

मानवाधिकार संगठन सीएसडब्ल्यू के अनुसार वियतनाम में काथलिक एवं प्रॉटेस्टेन्ट ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों, होआ हावो बौद्ध धर्मानुयायियों एवं शाम मुसलमानों को सर्वाधिक दमन का शिकार बनना पड़ता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.