2014-07-23 12:15:15

वाटिकन सिटीः ईराकी ख्रीस्तीयों के प्रति सन्त पापा फ्राँसिस की एकात्मता


वाटिकन सिटी, 23 जुलाई सन् 2014 (सेदोक): ईराक तथा, विशेष रूप से, मोसुल शहर में ख्रीस्तीयों की गम्भीर स्थिति के मद्देनज़र सन्त पापा फ्राँसिस ने ईराक में सिरियाई काथलिक कलीसिया के धर्माधिपति प्राधिधर्माध्यक्ष युसुफ तृतीय योनान को टेलीफोन कर अपने सामीप्य का प्रदर्शन किया।

मोसुल शहर में ख्रीस्तीयों की स्थिति अत्यधिक ख़तरनाक हो चली है जहाँ इस्लामिक स्टेट ऑफ ईराक के जिहादियों ने उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने, कर भुगतान करने या फिर मोसुल छोड़कर चले जाने की धमकी दी है।

इताली काथलिक समाचार एजेन्सी "सीर" को प्राधिधर्माध्यक्ष युसुफ ने बताया कि 20 जुलाई को सन्त पापा फ्राँसिस ने उनसे फोन पर बात की थी तथा ईराक के समस्त ख्रीस्तीयों और विशेष रूप से मोसुल के ख्रीस्तीयों के प्रति एकात्मता व्यक्त की थी।

नौ मिनट तक चली बातचीत में प्राधिधर्माध्यक्ष ने सन्त पापा फ्राँसिस से अनुरोध किया है कि वे विश्व के नेताओं से बातचीत कर ईराक में ख्रीस्तीयों के सफ़ाया को रुकवाने के लिये वे प्रयासों को सघन करवायें।








All the contents on this site are copyrighted ©.