2014-07-23 12:18:20

नई दिल्लीः शिव सेना सांसदों ने किया व्यक्ति को रोज़ा तोड़ने पर मजबूर, संसद स्थगित


नई दिल्ली, 23 जुलाई सन् 2014 (एशियान्यूज़): नई दिल्ली में शिवसेना सांसदों द्वारा कथित तौर पर रमज़ान के दौरान एक रोज़ेदार को बलात रोटी खाने पर मजबूर करने के मामले को लेकर बुधवार को संसद की दोनों सभाएँ कुछ समय तक के लिये स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा में प्रश्नकाल के बाद विपक्ष के सदस्यों ने सदन की कार्यवाही को बाधित किया जिसके बाद लगभग 10 मिनट के लिये सदन को स्थगित कर दिया गया। इसी प्रकार लोक सभा के ज़ीरो आवर के दौरान विपक्ष द्वारा मुद्दे पर चर्चा की मांग के कारण सदन को स्थगित कर दिया गया।


नई दिल्ली स्थित महाराष्ट्र राज्य के मेहमान सदन में 17 जुलाई को शिव सेना के 11 सांसदों ने कैनटीन के भोजन में ख़राबी की शिकायत कर कथित तौर पर एक रोज़ेदार को रोटी खाने पर बाध्य किया था।

शिवसेना के सांसद किसी भी प्रकार की जबरजस्ती से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि महाराष्ट्र सदन में कुव्यवस्था के विरुद्ध उन्होंने ज़रूर आवाज़ उठायी थी किन्तु किसी के मुँह में जबरन रोटी नहीं ठूंसी थी।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा है कि मामले की पूरी जाँच की जायेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.