2014-07-23 12:24:51

नई दिल्लीः भारत में केवल 15 प्रतिशत बाल बलात्कार मामलों पर पूरी होती हैं जाँच


नई दिल्ली, 23 जुलाई सन् 2014 (ऊका समाचार): भारत में बच्चों के विरुद्ध यौन अपराध के मामलों में केवल 15 प्रतिशत मामलों की जाँचपड़ताल पूरी होती है।

टाईम्स ऑफ इन्डिया समाचार पत्र में प्रकाशित, राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि सन् 2013 में बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों से संबंधित सभी मामलों में केवल 15.3 प्रतिशत की जाँचपड़ताल पूरी हुई तथा इन अपराधों के लिये सज़ा की दर केवल 31.5 प्रतिशत रही।

रिपोर्ट के अनुसार लगभग 85 प्रतिशत बाल बलात्कार के मामले भारत की विभिन्न अदालतों में लंबित हैं।

यौन अपराधियों के मामलों की पूरी जाँचपड़ताल न होने तथा अपराधियों को दण्डित न करने के प्राथमिक कारण हैं, पीड़ित बच्चों को अदालतों में लाने हेतु माता पिताओं का भय, हमले से आहत बच्चों को अनाम रखने का आश्वासन न मिलना तथा मार पीट के डर से बच्चों द्वारा दी जाने वाली विवादास्पद गवाही।








All the contents on this site are copyrighted ©.