2014-07-22 12:09:28

वाटिकन सिटीः जीवन समर्थक दिवस के उपलक्ष्य में सन्त पापा ने भेजा सन्देश


वाटिकन सिटी, 22 जुलाई सन् 2014 (सेदोक): इंग्लैण्ड तथा वेल्स के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मलेन को जीवन समर्थक दिवस के उपलक्ष्य में प्रेषित सन्देश में सन्त पापा फ्राँसिस ने वयोवृद्धों, रोगियों एवं कमज़ोर वर्गों की सहायता का आह्वान किया है।

"जीवन जियो – जीवन की रक्षा करो तथा उससे प्रेम करो" शीर्षक से इंग्लैण्ड, आयरलैण्ड, स्कॉटलैण्ड एवं वेल्स की काथलिक कलीसिया 27 जुलाई को जीवन समर्थक दिवस मना रही हैं।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से इस विशिष्ट घटना के उपलक्ष्य में प्रेषित सन्देश में कहा, "सन्त पापा इस तथ्य के प्रति आश्वस्त हैं कि ईश्वर से प्राप्त जीवन के वरदान हेतु दिया जानेवाला साक्ष्य विश्वासियों, और विशेष रूप से, युवाओं में, जीवन सम्बन्धी मूलभूत मानवाधिकार की रक्षा हेतु उत्साह भरेगा तथा मृत्यु की संस्कृति के विरुद्ध संघर्ष को प्रेरित करेगा। यह, ख्रीस्त के करुणामय प्रेम का प्रसार कर नई प्रकार की निर्धनताओं एवं दुर्बलताओं से ग्रस्त लोगों में जीवनदायक मरहम की तरह काम करेगा।"

जीवन के इस समारोह से संलग्न समस्त लोगों को सन्त पापा फ्राँसिस, पुनर्जीवित प्रभु में विवेक, आनन्द एवं शांति की प्रतिबद्धता रूप में, अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.