2014-07-21 12:14:50

वाटिकन सिटीः पलायन के लिये बाध्य ईराकी ख्रीस्तीयों पर सन्त पापा की चिन्ता


वाटिकन सिटी, 21 जुलाई सन् 2014 (सेदोक): ईराक से पलायन के लिये बाध्य ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों की स्थिति पर सनत् पापा फ्राँसिस ने गहन चिन्ता व्यक्त की है। विशेष रूप से, सदियों से मोसुल में जीवन यापन करते आये ख्रीस्तीयों पर उन्होंने चिन्ता जताई।

रोम स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में देवदूत प्रार्थना के लिये, रविवार को, देश विदेश से एकत्र तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों को सम्बोधित कर सन्त पापा ने सभी को आमंत्रित किया कि वे विश्व के विभिन्न क्षेत्रों, विशेष रूप से, मध्यपूर्व एवं यूक्रेन, में व्याप्त तनावों तथा युद्ध से जूझनेवालों के लिये प्रार्थना करें।

सन्त पापा ने कहा, "ईराक में मोसुल से ख्रीस्तायों के अनवरत पलायन के समाचार ने मुझे दुखी किया है क्योंकि ये ख्रीस्तीय धर्मानुयायी ख्रीस्तीय धर्म के आरम्भ से ही इस शहर में जीवन यापन करते रहे थे तथा मोसुल के नागरिकों के बीच कल्याणकारी कार्यों द्वारा समाज को अपना अर्थपूर्ण योगदान देते रहे थे।"

उन्होंने कहा, "आज वे हमारे प्रताड़ित भाई बहन हैं। उन्हें अपने घरों एवं सम्पत्ति से पलायन के लिये बाध्य किया जा रहा है। इन परिवारों एवं इन लोगों को मैं अपने सामीप्य का आश्वासन देता हूँ। प्रभु ईश्वर सबमें वार्ता एवं पुनर्मिलन की इच्छा जाग्रत करे। हिंसा, हिंसा से नहीं पराजित होती, हिंसा शांति से पराजित की जा सकती है।"

इस सप्ताह ईराक के मोसुल शहर में आतंकवादियों द्वारा अल्तिमेत्तम मिलने के बाद सैकड़ों ख्रीस्तीयों ने पलायन कर लिया है। आतंकवादियों ने इस्लाम धर्म अपनाने, कर चुकाने अथवा मौत का सामना करने की धमकी दी थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.