2014-07-19 18:25:20

दूरभाष में राष्ट्रपतियों से शांति की अपील


वाटिकन सिटी, शनिवार 19 जुलाई 2014 (वाटिकन न्यूज़ सर्विस) संत पापा ने शुकवार 18 जुलाई को शांति प्रयास के प्रति कटिबद्धता दिखलाते हुए फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमोद अब्बास और इस्राएल के राष्ट्रपति शिमोन परेस को व्यक्तिगत रूप से दूरभाष पर बातचीत की और उनसे ग़जा क्षेत्र में शांति स्थापित कराने की अपील की।
संत पापा ने दोनों राष्ट्रपतियों से बातचीत करते हुए कहा मध्यपूर्वी राष्ट्रों में तनाव की स्थिति विशेष करके ग़जा पट्टी में तनाव, हिंसा और घृणा की बढ़ती स्थिति के प्रति गहरी चिंता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि तनावपूर्ण वातावरण और हिंसक वारदातों के कारण दोनों पक्षों से कई लोग इसके शिकार हो रहे हैं और मानवतावादी आपात स्थिति पैदा हो गयी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.