2014-07-14 20:24:59

भारतीय प्रवासी और पर्यटक सुरक्षित


इस्राएल, सोमवार 14 जुलाई, 2014 (सीएनए) इस्राएल में भारत के कापुचिन चैपलिन फादर टोजी जोस ने बतलाया कि भारत के सब प्रवासी पवित्र नगर येरूसालेम में सुरक्षित हैं।

सीएनए समाचार सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार हमलों के बीच भारतीय प्रवासी और पर्यटक सुरक्षित हैं।

चैपलिन फादर टोज़ी ने बतलाया कि प्रवासी और पर्यटक दहशत में हैं पर उन्हें पूरी सुरक्षा प्राप्त है।

विदित हो कि 7 जुलाई से ग़ज़ा में हमास लड़ाकुओं ने हमला कर दिया है और इस्राएल ने भी जवाबी कारवाई में हज़ारों रॉकेट छोड़े हैं और इससे कई लोगों की मौत हो गयी है कई अन्य घायल हैं।

फादर ने बतलाया कि लोगों को बाहर जाने से मना किया गया है और गिरजाघरों में लोगों की उपस्थिति औसतन कम हो गयी है पर लोग सुरक्षित है।

उन्होंने बतलाया कि प्रवासियों और पर्यटकों के परिजनों ने युद्ध की स्थिति के कारण अपनी चिन्ता जतायी है। उन्हें परिवारवालों के बारे में लगातार जानकारी दी जा रही है और परिवार वाले अपने संबंधियों से जुड़े हुए हैं।

फादर ने बताया कि युद्ध के कारण पूरे क्षेत्र में दहशत का वातावरण है और सभी चिन्तित है विशेषकर के बीमार, अपंग, प्रवासी बच्चे महिलायें और वृद्ध।

अन्तरराष्ट्रीय समुदाय ने युद्धविराम की अपील की है पर अब तक इसका कोई असर दिखाई नहीं देता। हाल में जो हिंसा में वृद्धि हुई उसकी शुरुआत जून महीने में हुई जब इस्राएल के तीन युवाओं का अपहरण किया गया और बाद में उनकी हत्या कर दी गयी ।










All the contents on this site are copyrighted ©.