2014-07-12 15:51:18

धर्माध्यक्षीय भवन, संत पापा जॉन पौल द्वितीय के नाम पर


भारत, शनिवार, 12 जुलाई 2014 (उकान)꞉ भारत के अरूणाचल प्रदेश स्थित मियाओ धर्मप्रांत ने नये धर्माध्यक्षीय भवन का नाम संत पापा जॉन पौल द्वितीय के नाम पर रखा है जिससे कि यह युवाओं को प्रेरित करे।
भवन का उदघाटन 24 मई को भारत के लिए परमधर्मपीठ के राजदूत महाधर्माध्यक्ष सलवातोरे पेन्नाकियो के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।
मियाओ के धर्माध्यक्ष जॉर्ज पाल्लिपारामबिल ने कहा, ″संत जॉन पौल द्वितीय आधुनिक संत हैं तथा आधुनिक युग में पवित्रता को बनाये रखने के आदर्श हैं। उनका जीवन ईश प्रजा की सेवा का जीवन था जो किसी प्रकार के नाम और यश प्राप्ति की चाह नहीं रखता था।″
मियाओ के युवा संचालक फादर फेलिक्स अंथोनी ने कहा, ″यह घर संत जॉन पौल द्वितीय को समर्पित है जो युवाओं से प्रेम करते थे।″
ज्ञात हो कि अरूणाचल प्रदेश भारत उत्तर-पूर्व का एक दूरवर्ती और पहाड़ी इलाका है।








All the contents on this site are copyrighted ©.