2014-07-10 15:09:38

परमधर्मपीठ के आर्थिक एवं संप्रेषण सचिवालय की रूपरेखा में परिवर्तन


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार 10 जुलाई 2014 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने 8 जुलाई को मोतु प्रोप्रियो स्वप्रेरणा से लिखित प्रेरितिक पत्र ″कॉनफेरमान्दो उना त्रादित्सियोने″ द्वारा परमधर्मपीठ की विरासत के प्रबंधक परमधर्माध्यक्षीय रोमी कार्यालय के, प्रेरितिक संविधान ″पास्तोर बॉनुस″ में सुधार किया है।
मोतु प्रोप्रियो के अनुसार वाटिकन ने बुधवार 9 जुलाई को, अर्थव्यवस्था के सचिवालय की जिम्मेदारी के साथ परमधर्मपीठ के आर्थिक एवं संप्रेषण दोनों मामलों के लिए सचिवालय की रूपरेखा में विस्तृत परिवर्तन की घोषणा कर दी गयी।
उन्होंने वाटिकन बैंक के नये अध्यक्ष की नियुक्ति, वाटिकन पेंशन प्रणाली के अध्ययन हेतु समिति का गठन तथा वाटिकन में संप्रेषण हेतु नवीन समिति के निमार्ण की घोषणा की है।
अर्थव्यवस्था के सचिवालय के प्रशासक कार्डिनल जॉर्ज पेल ने कहा, ″आगे कई चुनौतियाँ हैं एवं बहुत सारा कार्य करना बाकी है।″
मोतु प्रोप्रियो अर्थात् स्वप्रेरणा से लिखित प्रेरितिक पत्र द्वारा उन्होंने परमधर्मपीठ का धरोहर का प्रबंध करने वाले कार्यालय ‘अपसा’ के साधारण विभाग के कार्यों को आर्थिक सचिवालय के सिपुर्द कर दिया है।
आर्थिक सचिवालय में परिणत ‘अपसा’ के साधारण विभाग का प्रशासन एक लघु प्रोजेक प्रबंधन कार्यालय द्वारा संचालित होगा जिसकी देखभाल डान्नी कासे करेंगे। सिडनी में महाधर्माध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान डान्नी कासे कार्डिनल पेल के भरोसेमंद सलाहकार थे।
इस परिवर्तन के तहत ‘अपसा’ एक मुख्य भंडार या वाटिकन सिटी में परमधर्मपीठ के केन्द्रीय बैंक के रूप में कार्य करेगा।
इस अवधि में वाटिकन बैंक या ईयोर में नये कार्यकारी दल के संचालन में सुधार प्रक्रिया जारी रखेगी।
फ्राँस के जॉन बापतिस्ते दी फ्राँसू को ईयोर का नया अध्यक्ष चुना गया है। उन्होंने पत्रकारों से बातें करते हुए कहा, ″एक बड़े उत्तरदायित्व को मैंने अपने ऊपर लिया है और मैं इसे संत पापा एवं कलीसिया की मदद हेतु बड़ी विनम्रता से पूरा करना चाहता हूँ जिससे कि ग़रीबों एवं विश्वास की घोषणा के प्रति उनका मनोरथ पूरा हो।″
फ्राँस के जॉन बापतिस्ते दी फ्राँसू के साथ तीन अन्य लोकधर्मियों को भी ईयोर की नयी समिति में शामिल किया गया है। अगले तीन महीने तक नया बॉर्ड सुधार का अपना कार्य जारी रखेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.