2014-07-09 12:30:36

वाटिकन सिटीः स्मार्ट फोन पर सन्त पापा के शब्द


वाटिकन सिटी, 09 जुलाई सन् 2014 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस के प्रवचनों को अब स्मार्ट फोन पर भी सुना जा सकेगा।

मंगलवार को सम्प्रेषण माध्यम सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष क्लाओदियो मरिया चेल्ली ने "पोप एप" को सन्त पापा फ्राँसिस के समक्ष प्रस्तुत किया। यह वह नई तकनीक है जिसके माध्यम से स्मार्ट फोन पर भी सन्त पापा के प्रवचनों को सुना जा सकेगा।

वाटिकन के अनाधिकारिक समाचार पत्र लोस्सरवातोरे रोमानो से इस सन्दर्भ में महाधर्माध्यक्ष चेल्ली ने कहा कि परमधर्मपीठ विश्व के साथ मिलकर विकास के पथ पर आगे बढ़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि नवीन तकनीकियों के सन्दर्भ में "वह अनवरत उपस्थित रहने की आवश्यकता ही नहीं एवं दायित्व को भी महसूस करती है।"

नये "पोप एप" में श्रोता एवं दर्शक वाटिकन रेडियो, वाटिकन टेलेविज़न केन्द्र, फीदेस समाचार एजेन्सी, लोस्सरवातोरे रोमानो समाचार पत्र तथा वाटिकन प्रेस ऑफिस से जुड़ सकेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.