2014-07-09 12:39:44

बांग्लादेश, दिनाज़पुरः पचास लोगों बोल्डीपुकुर में काथलिक गिरजाघर को घेरा


दिनाजपुर, 09 जुलाई सन् 2014 (एशियान्यूज़): बंगलादेश में ढाका से लगभग 440 किलो मीटर दूर, दिनाज़पुर धर्मप्रान्त में लगभग 50 लुटेरों ने, रविवार को बोल्डीपुकुर के काथलिक गिरजाघर पर आक्रमण कर दिया।

स्थानीय तत्वों की मदद से चोरों ने पुरोहितों एवं धर्मबहनों को बन्दी बनाया और फिर कंप्यूटर, लैपटॉप, नकदी, फरनीचर और जो कुछ भी मूल्यवान था लेकर फ़रार हो गये। लगभग एक लाख बांग्लादेशी टाका यानि 13,000 अमरीकी डॉलर की डकैती के बाद पुरोहितों एवं धर्मबहनों को मुक्त कर दिया गया।

सोमवार को दिनाजपुर के धर्माध्यक्ष सबेस्टियन टुडू ने स्थानीय पुलिस के साथ घटनास्थल का दौरा किया तथा ख्रीस्तीयों एवं उनके आराधना स्थलों की सुरक्षा की मांग की।

एशियान्यूज़ से बातचीत में धर्माध्यक्ष टुडू ने कहा कि बंगलादेश में ख्रीस्तीय अल्पसंख्यक हैं इसलिये कई बार वे इस्लामी चरमपंथी गुटों के हमलों का शिकार बनते हैं। यह कहते हुए कि वे शांति एवं न्याय में जीवन यापन करना चाहते हैं धर्माध्यक्ष टुडू ने सरकार का आह्वान किया कि देश के अल्पसंख्यकों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु वह ठोस कदम उठाये।










All the contents on this site are copyrighted ©.