2014-07-04 15:33:29

लम्पेदूसा के मछवारों को ‘गोल्डन डॉव फॉर पीस पुरस्कार


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 4 जुलाई 2014 (वीआर सेदोक)꞉ लम्पेदूसा में मछवारों द्वारा खतरनाक यात्रा के बाद हज़ारों शरणार्थियों को बचाये जाने की ओर ध्यान खींचने हेतु प्रयासरत तीन पत्रकारों को, ‘गोल्डन डॉव फॉर पीस प्रैज़’ से सम्मानित किया गया।
बृहस्पतिवार 3 जुलाई को, रोम में उन तीन पत्रकारों को सम्मानित किया गया उन्होंने इस वर्ष शरणार्थियों के कष्टों एवं संघर्षों की परिस्थिति तथा उन मछवारों एवं असंख्य नाविकों को अपनी रिर्पोटों के माध्यम से प्रकाश में लाया जो बेहतर जीवन की तलाश में भटक रहे लोगों की मदद करते हैं।
विदित हो कि ‘गोल्डन डॉव फॉर पीस’ पुरस्कार इटली के निरस्त्रीकरण संगठन द्वारा प्रत्येक वर्ष ऐसे व्यक्ति या दल को प्रदान किया जाता है जो शांति, मानव अधिकार एवं प्रतिष्ठा की रक्षा हेतु ठोस योगदान प्रदान करते हैं।
इटली के निरस्त्रीकरण संगठन के अध्यक्ष लिंडा बोरडोनी ने इस वर्ष पुरस्कार हेतु चयन के कारणों की जानकारी देते हुए कहा, ″गोल्डन डॉव फॉर पीस″ का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों के ऐसे कार्यों को सम्मान प्रदान करना है जो स्वतंत्र रूप से सामाजिक और राजनैतिक मामलों पर समाचारों की प्रकाशना कर ईमानदारी तथा भलाई का परिचय देते हैं।″
उन्होंने कहा कि संगठन ऐसे लोगों को भी पुरस्कार प्रदान करता है जो शांति निर्माण में संलग्न हैं।
लिंडा बोरडोनी ने कहा, ″इस वर्ष पुरस्कार लम्पेदूसा के नाविकों को प्रदान किया गया क्योंकि वे विभिन्न तरह से शांति एवं मानव अधिकार के बढ़ावा देते तथा लोगों के साथ सहानुभूति रखते हैं।″
उन्होंने बल देते हुए कहा कि शांति निर्माण न केवल राजनीतिक नेताओं एवं सुरक्षा बलों का कर्तव्य है बल्कि सभी लोग इसमें अपना योगदान दे सकते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.