2014-07-03 16:19:29

स्वर्गीय कार्डिनल लूर्दसामी के निर्धन की यादगारी में पावन ख्रीस्तयाग


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 3 जुलाई 2014 (वीआर सेदोक)꞉ रोम में मरिया को समर्पित ″संत मरिया आले फोरनाची″ गिरजाघर में बुधवार 2 जुलाई को स्वर्गीय कार्डिनल सायमन लूर्दसामी के निर्धन के एक महीने बाद उनकी यादगारी में पावन ख्रीस्तयाग अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की अनन्त शांति हेतु प्रार्थना की गयी। इस समारोह में पुरोहितों एवं धर्मबहनों सहित भारत तथा इटली के लगभग 200 श्रद्धालु उपस्थित हुए।
पूर्वी रीति की कलीसियाओं के लिए गठित परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल लियोनार्दो सान्द्री के नेतृत्व में ख्रीस्तयाग अर्पित किया गया। ख्रीस्तयाग प्रवचन में कार्डिनल सांद्री ने कहा, ″2 जून को प्रभु ने कार्डिनल सिमोन लुर्द स्वामी को अपने पास बुला लिया। उनके निधन के 30 दिनों बाद हम पुनः उनकी याद कर उनके लिए प्रार्थना अर्पित करना चाहते हैं कि ईश्वर ख्रीस्त के प्रेम से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे तथा उन्हें अनन्त प्रकाश में प्रवेश पाने दे।″
उन्होंने कहा, ″कार्डिनल लूर्द स्वामी ने सन् 1961 ई. के बाद से लम्बे समय तक संत पापा एवं कलीसिया की पवित्र पीठ की सेवा की। उनके समर्पण एवं उनकी निष्ठा के लिए हम सब मिलकर प्रभु ईश्वर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करें।″
कार्डिनल सान्द्री ने कहा, ″अपनी लम्बी बीमारी के दौरान भी कार्डिनल लूर्द स्वामी परमधर्मपीठ के विभिन्न कार्यालयों एवं परिषदों को अपना योगदान देते रहे जिसके लिए हम उनके, उनके परिवार के तथा भारत एवं एशिया के प्रति सदैव आभारी रहेंगे।
बुधवार को अर्पित ख्रीस्तयाग में मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ऑसवल्ड ग्रेशियस भी उपस्थित थे जिन्होंने भारत एवं एशिया की कलीसियाओं के पक्ष में कार्डिनल लूर्द सामी के कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया तथा दिवंगत आत्मा के प्रति भाव भीनी श्रद्धान्जलि अर्पित की।








All the contents on this site are copyrighted ©.