2014-06-30 12:15:43

नई दिल्लीः विदेश मंत्री मिली खाड़ी के राजदूतों से, कहा इराक में भारतीय सुरक्षित


नई दिल्ली, 30 जून सन् 2014 (ऊका समाचर): नई दिल्ली में रविवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खाड़ी के देशों में कार्यरत भारतीय राजदूतों और दिल्ली में मौजूद खाड़ी देशों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद बताया कि ईराक में सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं।

ईराक में लगभग 10,000 भारतीय नागरिक मौजूद हैं। कुछ दिनों पूर्व 39 भारतीयों को अग़वा भी कर लिया गया था।

बैठक के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैय्यद अकबरुद्दीन ने संवाददाताओं को बताया कि ईराक ने भारत को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है तथा भारत ईराक में फँसे नागरिकों को सुरक्षा मुहैया करवाने का प्रयास कर रहा है।

इन प्रयासों के तहत उन्होंने बताया ईराक में कार्यरत भारतीय मिशन ने नजफ़, कर्बला और बसरा में अतिरिक्त भारतीय कैम्प कार्यालय खोले हैं तथा बग़दाद में भी मोबाइल यूनिट शुरु की है। उनके अनुसार फँसे नागरिकों को दस्तावेज़ी और निःशुल्क हवाई यात्रा की मदद दी जाएगी। मंगलवार को ही 40 भारतीयों को ईराक से वापस लाने का इन्तज़ाम किया जा रहा था।

उन्होंने एक बार फिर तिकरित में फंसी 46 भारतीय नर्सों के सुरक्षित होने की बात कही और इस बात का खंडन किया कि उनके अस्पताल में बमबारी हुई है।








All the contents on this site are copyrighted ©.