2014-06-28 15:51:14

कार्डिनल ताग्ले ने अभिवादन की प्रथा का किया खंडन


वाटिकन सिटी, शनिवार, 28 जून 2014 (उकान)꞉ फिलीपींस के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष एवं मनीला के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल लुईस अंतोनी ताग्ले ने पुरोहितो द्वारा पावन ख्रीस्तयाग के पूर्व ‘गुड मोर्निंग’ कह कर विश्वासियों का अभिवादन करने की प्रथा का खंडन किया।
वेबसाईट के माध्यम से फिलीपींस के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन को प्रेषित एक पत्र में उन्होंने सभी पुरोहितों से आग्रह करते हुए लिखा, ″पूरे सम्मान के साथ मैं सभी पुरोहित भाईयों से आग्रह करता हूँ कि पावन ख्रीस्तयाग के पूर्व विश्वासियों का अभिवादन करते हुए ‘प्रभु आप लोगों के साथ हो’ के अलावा ‘गुड मोर्निंग’ या अन्य किसी प्रकार के अभिवादन का प्रयोग न करें क्योंकि पवित्र युखरिस्त में ईश्वर की उपस्थिति सर्वश्रेष्ठ है।″
उन्होंने प्रश्न किया कि ‘प्रभु आप के साथ हो’ कह कर अभिवादन करना क्या पर्याप्त नहीं है?
कार्डिनल ने कहा कि पुरोहित ‘प्रभु आप लोगों के साथ हो’ के अभिवादन से ज्यादा जोर ‘गुड मोर्निंग’ में देने लगे हैं। उनके अनुसार गुड मोर्निंग या सुप्रभात कह कर सभी अभिवादन कर लेते हैं किन्तु ‘प्रभु आपके साथ हो’ का अभिवादन सिर्फ ख्रीस्तयाग के समय किया जाता है।
कार्डिनल ताग्ले ने कहा कि पुरोहित स्वभावत: अपने पल्लीवासियों का गुड मोर्निंग कह कर अभिवादन करते हैं जिससे स्पष्ट है कि ‘प्रभु आपके साथ हो’ का परस्पर आदान प्रदान नहीं होता है। वे पुरोहितों की इस आदत को दूर करना चाहते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.