2014-06-25 15:46:43

25 जून 2014


श्रोताओं के पत्र
पत्र- 5.6.14
बड़े शहरोँ मेँ पानी की खपत बढ़ गई है। धरती को गहरा खोदकर पानी निकाला जा रहा है। घरोँ मेँ कई बार एक गिलास ताजा पानी पीने के लिए मशीन चलाकर गैलन भर पानी बर्बाद कर दिया जाता है। कहीँ लोग पानी पीने को भी तरसते हैँ और कहीँ छिड़काव के नाम पर हाथ मेँ पाइप लेकर घर के चारोँ ओर छिड़काव करना, घर के सामने सड़क तक धो डालना रोज की जरुरत कही जाती है। आने वाले समय मेँ जल का ऐसा संकट आ सकता है कि कई मील चलकर भी घरोँ मेँ पानी की जरुरतेँ पूरी नहीँ की जा सकेँगी। मशीन भी तब भूगर्भ से पानी निकाल पाने मेँ सक्षम नहीँ होगी। धरती का हम दोहन कर सकते हैँ, परन्तु जब प्रकृति करवट बदलती है तो जगत मेँ हाहाकार मच जाता है। हाल ही मेँ ऐसी सुनामी लहरेँ आईँ जिसने दक्षिण पूर्व एशिया के द्वीपोँ मेँ मौत का तांडव मचा दिया। इसलिए बेहद जरुरी है कि पृथ्वी हरी-भरी रहे।
डॉ. हेमान्त कुमार, प्रियदर्शनी रेडियो लिश्नर्स क्लब के अध्यक्ष, गोराडीह भागलपुर, बिहार।
पत्र- 5.6.14
अति आदरणीय फादर जस्टिन, मिस जुलिएट एवं सिस्टर उषा, आप तीनों को मेरी तरफ से एवं कम्पबेल बे पल्ली वासियों की ओर से हार्दिक जय येसु। सर्वप्रथम हमारे 12 मई के पत्र को शामिल करने के लिए धन्यवाद। साथ ही वाटिकन रेडियो परिवार की ओर से हमारे रजत जयन्ती समारोह के अवसर पर आप की शुभकामनाओं के लिए हम आपको सहृदय अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हैं। हमारी खुशी में शरीक होने के लिए प्रभु येसु आपको अपने आनन्द से भर दें।
हमारे पल्ली को एक आदर्श पल्ली बनाये रखने के लिए आपकी सलाहों और प्रार्थना के लिए भी मैं आपको हृदय से धन्यवाद देता हूँ। 18 मई की नई दिशाएँ कार्यक्रम के अंतर्गत सिस्टर उषा द्वारा प्रस्तुत पवित्र भूमि में संत पापा के कार्यक्रमों की जानकारी मुझे बहुत पसंद आयी। जानकारी के पश्चात् संत पापा के प्रेरितिक यात्रा की सफलता हेतु प्रार्थना में मैं भी शामिल हुआ और बाद में 25 मई रविवार के दिन सब पल्लीवासियों को भी इसकी सूचना दिया और संत पापा की यात्रा की सफलता के लिए विन्ती की।
संत पापा के मध्यपूर्व में प्रेरितिक यात्रा के दिनों में 25,26 और 27 मई का संक्षिप्त रिर्पोट और उनके संदेश की प्रस्तुति मुझे खूब अच्छी लगी। आप तीनों को बहुत-बहुत धन्यवाद।
मुझे नवम्बर एवं दिसम्बर माह के वाटिकन पत्रिका और साथ ही 2014 का एक कैलेंडर हाल में प्राप्त हुआ। इनके लिए भी आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।
फादर सिप्रियन खलखो, निकोबार के कैम्पबेल बे, अन्डमान।

पत्र- सेवा में, श्रोताओं के पत्र कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले भाई-बहन जी को हमारे सिययोन रेडियो लिस्नर्स क्लब के तरफ से प्यार भरा नमस्कार। आपका भेजा हुआ वाटिकन भारती पत्रिका और 2014 का कलेन्डर प्राप्त हुआ। पत्रिका पढ़कर मुझे बहुत अच्छा लगा और जानकारी भी प्राप्त हुई। विश्व शांति दिवस 2014 के लिए संत पापा के संदेश का प्रकाशन, गरीब और अपंग भी कलीसिया के वरदान, संत पापा- ख्रीस्तीय पापी हो सकता है भ्रष्ट नहीं, गोवा में काथलिक परिवारों द्वारा 2000 एस.सी.सी. प्रतिनिधियों का शरण, धर्माध्यक्ष सेबास्तियन लाहौर के नये महाधर्माध्यक्ष, प्यार से बड़ा नहीं है तूफान, संत पापा फ्राँसिस के जन्म दिवस के अवसर पर एक अनोखा उपहार, मन-परिवर्तन के लिए अपने हृदय को खुला रखें, समुन्दर सिंह की संत पापा से मिलने की सम्भावना आदि। धन्यवाद।
रामबिलास प्रसाद, सियोन रेडियो लिस्नर्स क्लब, कृतपुर मठिया, पू. चम्पारण।








All the contents on this site are copyrighted ©.