2014-06-23 14:35:44

फादर रेअल त्रेमबले को परमधर्मपीठीय ईशशास्त्रीय अकाडेमी का अध्यक्ष नियुक्त


वाटिकन सिटी, सोमवार 23 जून, 2014 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने फादर रेअल त्रेमबले को परमधर्मपीठीय ईशशास्त्रीय अकाडेमी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। फादर त्रेमबले पोन्तिफिकल अकाडमी में एक सलाहकार रूप में कार्यरत थे।
रिडेम्पटोरिस्ट फादर त्रेमबले रोम के अलफोन्सियन अकाडेमी में फन्डामेन्टल मोरल थियोलॉजी के सेवा-निवृत्त प्रोफेसर हैं।
कनाडा के स्ते अन्न डे पौपरे रिडेम्पटोरिस्ट प्रोविन्स के फादर त्रेमबले का जन्म कनाडा क्यूबेक के मेटाबेचौन में हुआ था। उनका पुरोहिताभिषेक सन् 1966 ईस्वी में हुआ।
जर्मनी के रिजेन्सबर्ग यूनिवर्सिटी से उन्होने सन् 1975 ईस्वी में प्रोफेसर जोसेफ रत्सिनंगर (बाद में संत पापा बेनेदिक्त सोलहवे) के निर्देशन में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की।
फादर त्रेमबले ने वाटिकन के अऩ्य कई विभागों में भी अपनी सेवायें दीं हैं जिनमें विश्वास के सिद्धांत के लिये बनी परिषद, पुरोहितों के लिये बनी परिषद् और अन्तरराष्ट्रीय यूखरिस्तीय कॉग्रेस के लिये बनी समिति और पोन्तिफिकल अकाडमी ऑफ थियोलॉजी शामिल हैं।
फादर त्रेमबले ने 10 किताबें लिखीं हैं विभिन्न विषयों में 150 से भी अधिक लेख प्रकाशित किये हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.