2014-06-18 12:22:10

वाटिकन सिटीः राटसिंगर पुरस्कार पहली बार एक महिला को


वाटिकन सिटी, 18 जून सन् 2014 (आन्सा इटली): ईशशास्त्र में योगदान के लिये पहली बार राटसिंगर पुरस्कार एक महिला को दिया जा रहा है।

मंगलवार को वाटिकन प्रेस कार्यालय ने सूचना दी कि फ्राँस की एन मेरी पेलेटियर को ईशशास्त्र एवं धर्मतत्वविज्ञान में उनके अनुपम योगदान के लिये राटसिंगर पुरस्कार से नवाज़ा जायेगा।

श्रीमती एन मेरी पेलेटियर पेरिस स्थित नोत्र दाम गुरुकुल में पवित्र धर्मग्रन्थ एवं भाष्य विज्ञान की प्राध्यपक हैं। काथलिक यहूदी सम्वाद के क्षेत्र में सक्रिय रहीं एन मेरी पेलेटियर यूरोपियन इन्सटीट्यूट ऑफ रिलिजियस साईन्सेस में बाईबिल अध्ययन की प्राध्यापिका रहीं हैं। पेरिस स्थित यहूदी ख्रीस्तीय सूचना सेवा केन्द्र में भी आपने सेवाएँ अर्पित की हैं।

राटसिंगर न्यास की वैज्ञानिक समिति के अध्यक्ष इटली के कार्डिनल रूईनी ने मंगलवार को उक्त पुरस्कार की घोषणा करते हुए कहा कि प्राध्यपक एन मेरी पेलेटियर फ्राँस में काथलिक धर्म की एक अत्यधिक महत्वपूर्ण हस्ती हैं। उन्होंने कहा, "बहुमुखी सजीवता के साथ प्राध्यपिका पेलेटियर ने सांस्कृतिक गौरव एवं समाज में ख्रीस्तीय धर्म के साक्ष्य के लिये महत्वपूर्ण बिन्दुओं के प्रति समर्पण को एक साथ लाने का सराहनीय प्रयास किया है।"

कार्डिनल रूईनी ने घोषित किया कि पेलेटियर के अतिरिक्त पौलैण्ड के पुरोहित एवं ईशशास्त्री वाल्देमार क्रिस्टोफस्की को भी इस वर्ष के राटसिंगर पुरस्कार से नवाज़ा जायेगा। दोनों ईशशास्त्री बाईबिल धर्मग्रन्थ एवं काथलिक यहूदी वार्ता के पण्डित हैं।

22 नवम्बर को आयोजित एक समारोह में दोनों विशेषज्ञों को राटसिंगर पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.