2014-06-18 12:24:17

नई दिल्लीः ईराक में 40 भारतीय अगवा, 46 नर्से असहाय


नई दिल्ली, 18 जून सन् 2014 (रॉयटर): ईराक के मोसुल शहर में 40 भारतीयों का अपहरण कर लिया गया है। ये सभी भारतीय ईराक में भवन निर्माण योजना से संलग्न थे।

यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि आलकायदा आतंकवादी दल से संलग्न इस्लामी चरमपंथी गुटों ने भारतीयों का अपहरण किया है। हालांकि अभी तक किसी गुट ने अपहरण की ज़िम्मेदारी नहीं ली है माना जा रहा है कि इस्लामिक स्टेट इन ईराक एण्ड आल शाम नामक आतंकवादियों ने अपहरण को अन्जाम दिया।
मोसुल में 40 भारतीयों के अपहरण के अतिरिक्त ईराक के तिकरित नगर में 46 भारतीय नर्सों के असहाय होने की भी ख़बर मिली है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि नई दिल्ली में एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसमें इन घटनाओं पर निगरानी रखी जा रही है। मंत्रालय ने भारतीयों के अपहरण की पुष्टि नहीं की है किन्तु विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने बताया कि 40 लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षित देश वापसी हेतु हर सम्भव प्रयास कर रही है।

गौरतलब है कि ईराक में सुन्नी जिहादियों ने शिया समर्थित ईराकी सरकार के खिलाफ जंग छेड़ रखी है। प्राकृतिक तेल से भरपूर मोसुल शहर पर कब्ज़ा करने के लिये सुन्नी जेहादियों एवं कुर्दी विद्रोहियों के बीच संघर्ष चलता रहा है।

इस बीच, सद्दाम हुसैन की जन्मभूमि तिकरित शहर में 46 भारतीय नर्सें भी फंसी हुई हैं। इनमें से 14 भारत वापस आना चाहती हैं, जबकि शेष का कहना है कि डर का माहौल है, लेकिन वे सुरक्षित हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.