2014-06-17 12:47:24

मुजफ्फरपुरः बिहार में फैल रहा एन्सेफलाइटिस का प्रकोप, 92 बच्चों की मौत


मुजफ्फरपुर, 17 जून सन् 2014 (ऊका समाचार): बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में विगत 24 घण्टों में एन्सेफलाइटिस रोग से मरनेवाले बच्चों की संख्या 92 तक पहुँच गई है।

सोमवार को अधिकारियों ने बताया कि एक्यूट एन्सेफालाइटिस सिंड्रोम' (एईएस) बीमारी का प्रकोप मुज़फ्फरपुर के बाद अब अन्यों ज़िलों में भी फैल रहा है जिससे अब तक 92 बच्चों की मृत्यु हो चुकी है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इस समय बिहार के अनेक अस्पतालों में कम से कम 458 बच्चों का इलाज चल रहा है। अधिकारियों के अनुसार सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण जिलों के बाद मुज़फ्फरपुर में एईएस पीड़ित सबसे अधिक हैँ। हालांकि, वैशाली, समस्तीपुर, शिवहर, बेगूसराय, गया और पटना जिलों से भी एन्सेफलाइटिस पीड़ित बच्चों की सूचना मिली है।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने बताया कि एईएस से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए पटना और दरभंगा से मेडिकल टीमें मुजफ्फरपुर भेजी गई हैं और ग्रामीण इलाकों से पीड़ित बच्चों को मुजफ्फरपुर लाने के लिए 55 चिकित्सकों एवं लगभग 30 एम्बुलेंस गाड़ियों एवं मोबाइल उपचार वाहनों को लगाया गया है।

इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने केंद्र द्वारा हालात का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की एक टीम भेजने की फैसला किया है। इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार ने रोग के कारण का पता लगाने में विश्व स्वास्थ्य संगठन से मदद मांगी है।

डॉक्टरों के मुताबिक, एईएस एन्सेफेलाइटिस का गंभीर मामला है जिसमें मस्तिष्क में सूजन एवं तेज़ बुखार आता है। मच्छरों से इस रोग का संक्रमण फैलता है।

इस वर्ष बिहार में राज्य सरकार ने एन्सेफालसाइटिस के खिलाफ विशेष टीकाकरण अभियान भी चलाया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.