वाटिकन सिटी, सोमवार 16 जून, 2014 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 16 जून को
9 भाषाओं में द्वीट करते हुए परिवारों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने इतालवी भाषा में
कहा, ईश्वर परिवारों को आशीर्वाद दे विशेष करके संकट के समय। संत पापा फ्राँसिस के
ट्वीट संदेश को वाटिकन रेडियो से प्रसारित अन्य 35 भाषाओं में अनुवाद कर विश्व के कोने-कोने
में प्रसारित किया गया।
मालूम हो कि संत पापा के ट्वीट संदेश को प्राप्त करने
वालों की संख्या 10 मिलियन से ज़्यादा हो गयी है।
अंग्रेजी में करीब 4 मिलियन
लोग संत पापा के संदेश को प्राप्त करते हैं।