वाटिकन सिटी, शनिवार, 14 जून 2014 (वीआर केदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 14 जून
को ट्वीट संदेश प्रेषित कर सीरिया में शांति हेतु प्रार्थना करने का आग्रह किया। उन्होंने
संदेश में लिखा, ″तकलीफ जो हमें व्यक्तिगत रूप से प्रभावित नहीं करती है हम उसे तुरन्त
भूल जाते हैं। हम उन तकलीफों के प्रति सचेत रहें तथा सीरिया में शांति हेतु प्रार्थना
करें।″ संत पापा ने यह संदेश नौ भाषाओं में प्रकाशित किया।