2014-06-14 15:37:18

डॉमिनिक गणराज्य के राष्ट्रपति से संत पापा की मुलाकात


वाटिकन सिटी, शनिवार, 14 जून 2014 (वीआर सेदोक)꞉ वाटिकन स्थित संत मार्था प्रेरितिक प्रासाद में संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 13 जून को डॉमिनिक गणराज्य के राष्ट्रपति दनिलो मेडिना संकेज़ से मुलाकात की।
दोनों के बीच मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही। वार्ता में परमधर्मपीठ एवं डोमिनक गणराज्य के बीच मधुर संबंधों तथा देश के लिए कलीसिया की ओर से मूल्यवान सामाजिक योगदान पर ग़ौर किया गया, विशेषकर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परोपकार के क्षेत्र में।
मुलाकात में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमार्श किया गया, खासकर, हाल में देश में आप्रवासियों के समीकरण की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों पर बात की गई।
संत पापा से मुलाकात के पश्चात् राष्ट्रपति महोदय वाटिकन राज्य सचिव काडिनल पियेत्रो परोलिन तथा वाटिकन के विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष दोमनिक मामबेरती से भी मुलाकात की।








All the contents on this site are copyrighted ©.