2014-06-13 12:56:56

वाटिकन सिटीः सन्त पापा फ्राँसिस ने सन्त प्रकरण परिषद की आज्ञप्तियों को दिया अनुमोदन


वाटिकन सिटी, 13 जून सन् 2014 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने, गुरुवार 12 जून को, परमधर्मपीठीय सन्त प्रकरण परिषद द्वारा प्रस्तुत आज्ञप्तियों को अनुमोदन दे दिया। घोषित आज्ञप्तियों में आठ प्रभु सेवक एवं सेविकाओं की मध्यस्थता से सम्पादित चमत्कारों को मान्यता दी गई तथा इनके वीरोचित गुणों का बखान किया गया है। इन प्रभु सेवक एवं प्रभु सेविकाओं के नाम, जन्मभूमि तथा जन्म एवं निधन तिथियाँ इस प्रकार हैं:
-फ्राँस के प्रभु सेवक एवं पुरोहित लूडविको एदवारदो चेस्ताक, आपका जन्म फ्राँस के बायोन में 6 जनवरी सन् 1801 ई. को तथा निधन 27 मार्च 1868 ई. को हुआ था;
-इटली की प्रभु सेविका ईरेने स्तेफानी, आपका जन्म इटली के आन्फो में 22 अगस्त सन् 1891 ई. को तथा निधन 31 अक्तूबर सन् 1930 ई. को केनिया में हुआ था;
-इटली के प्रभु सेवक एवं पुरोहित लूईजी सावेरे, आपका जन्म इटली के क्रेमोना में 15 अगस्त सन् 1878 ई. को तथा निधन 22 मार्च 1949 ई. को लोदी में हुआ था;
-इटली के प्रभु सेवक एवं पुरोहित यूजीन रेफ्पो, आपका जन्म ट्यूरिन में 02 जनवरी सन् 1843 ई. को तथा निधन 09 मई सन् 1925 ई. को हुआ था;
-इंग्लैण्ड की प्रभु सेविका फ्राँन्चेस्का मार्ग्रेट टेलर, आपका जन्म इंग्लैण्ड के स्टोक रॉकफ्रोर्ड में 20 जनवरी सन् 1832 ई. को तथा निधन लन्दन में 09 जून सन् 1900 ई. को हो गया था;
-इटली की प्रभु सेविका मरिया जुसेप्पा स्कानदोला, आपका जन्म इटली के बॉस्को कियेसानोवा में 26 जनवरी सन् 1949 ई. को तथा निधन दक्षिणी सूडान में पहली सितम्बर सन् 1903 ई. को हो गया था;
-इटली की प्रभु सेविका इताला मेला आपका जन्म इटली के स्पेतसिया में 28 अगस्त सन् 1904 को तथा निधन 29 अप्रैल सन् 1957 ई. को हो गया था;
इनके अतिरिक्त, इटली के लोकधर्मी विश्वासी, प्रभु सेवक ऊबेर्तो मोरी के वीरोचित गुणों का भी बखान किया गया। आपका जन्म, इटली के मोडेना में, 28 जनवरी सन् 1926 ई. को तथा निधन पाविया में 06 सितम्बर सन् 1989 ई. को हो गया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.