2014-06-12 12:07:36

रोमः भूमिगत चर्च "उन्मूलन" प्रयास में यूजीयाँग के प्रेरितिक प्रशासक गिरफ्तार


रोम, 12 जून सन् 2014 (एशियान्यूज़): देर से प्राप्त समाचारों में बताया गया है कि 30 मई को चीन में यूजीयाँग के प्रेरितिक प्रशासक फादर जॉन पेंग को गिरफ्तार कर लिया गया है।

चीन में एक कलीसियाई सूत्र ने शिकायत की कि चीनी सरकार धर्माध्यक्षीय अभ्यर्थियों का उन्मूलन करना चाहती है। उन्होंने कहाः "वे भूमिगत कलीसिया के धर्माध्यक्षीय अभ्यर्थियों का उन्मूलन करना चाहते हैं। वे युवा नेताओं का सफाया कर भूमिगत चर्च को ही ख़त्म करना चाहते हैं।"

ऊका समाचार ने प्रकाशित किया कि 30 मई को फादर जॉन पेंग को पुलिस तथा धार्मिक मामलों सम्बन्धी कार्यालय के अधिकारी उठा ले गये। उसके बाद से फादर पेंग के परिजनों, मित्रों एवं पल्ली वसियों को उनका कोई अता पता नहीं मिला है। धार्मिक मामलों सम्बन्धी कार्यालय के अधिकारियों ने कहा है कि उन्हें फादर के बारे में कुछ नहीं पता।

40 वर्षीय फादर जॉन पेंग सन् 2012 से यूजीयाँग के प्रेरितिक प्रशासक रहे हैं।

ग़ौरतलब है कि चीन में केवल देशभक्त चीनी कलीसिया में पंजीकृत होकर ही ख्रीस्तीय धर्म का पालन किया जा सकता है। सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया एवं कलीसिया के परमाध्यक्ष सन्त पापा से सम्बन्ध रखनेवाले काथलिकों को भूमिगत रूप से अपने धर्म का पालन करना पड़ता है। कई बार चीनी अधिकारी भूमिगत कलीसिया के पुरोहितों एवं धर्माध्यक्षों को गिरफ्तार कर श्रम शिविरों में भेज देते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.